Mirzapur में 9 मई को 6 घंटे नहीं रहेगी बिजली, सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर से विंध्याचल फीडर की बिजली सप्लाई आज 9 मई को लगभग छः घंटे तक ठप्प रह सकती है। रेलवे कार्य के कारण सप्लाई बंद रहेगी।
बिजली विभाग (Mirzapur Bijli Vibhag) के अधिशासी अभियंता मनोज यादव ने बताया, 9 मई को रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए बिजली कनेक्शन देने का काम होने के कारण विंध्याचल फीडर की 33KV बिजली आपूर्ति प्रातःकाल 10 बजे से लेकर संध्याकाल 4 बजे शटडाउन रहेगी। अधिशासी अभियंता ने मनोज यादव जनमानस को अवगत कराते हुए कहा "विंध्याचल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी"।
यह भी पढ़े: मंत्री से मरीजों ने की शिकायत, बाहर की लिखी जा रही महंगी दवा
आपको बता दें कि विंध्याचल (Vindhyachal) उपकेंद्र से जुड़े विंध्याचल, शिवपुर, बरतर, पक्का पोखरा सहित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली उपभोक्ता बिजली संबंधित पेयजल, मोबाइल चार्जिंग इत्यादि 9 मई को सुबह 10 बजे से पहले व्यवस्था कर लें।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददातामिर्ज़ापुर ऑफिशियल
Source:Bhaskar