टॉप-टेन अपराधियों पर की जाए निगरानी, गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों प्रभावी कार्रवाई करें : DIG Mirzapur

 डीआईजी मिर्जापुर द्वारा ओबरा सर्किल की अपराध समीक्षा की गईl 
 
मिर्ज़ापुर न्यूज़
 पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा जनपद सोनभद्र के ओवरा सर्किल की अपराध समीक्षा करते हुए प्रभारी निरीक्षको/ विवेचकगण को दिए गये आवश्यक निर्देश

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा ओबरा सर्किल के थाना ओबरा, हाथीनाला कोन, जुगैल के लंबित विवेचनाओ के संबंध में समीक्षा की गई तो पाया गया कि सर्किल ओबरा में नकबजनी, वाहन चोरी में हाल के दिनों में वृद्धि हुई है,थाना ओबरा में वाहन चोरी व नकबजनी के पेंडिंग केसों का खुलासा नहीं हुआ है, जिसे शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।  साथ ही कहा कि गुंडा, एमबी एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सर्किल ओबरा में बहुत ही कम निरोधात्मक कार्रवाई की गई है,यह स्थिति आपत्तिजनक है, निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

 डीआईजी मिर्जापुर के द्वारा की गयी समीक्षा के दौरान पाया गया कि न ही क्षेत्राधिकारी द्वारा और न ही प्रभारी निरीक्षकों द्वारा अर्दली रूम के दौरान सीसीटीएनएस के माध्यम से लंबित अभियोगों की समीक्षा की जाती है, लंबित अभियोगो के संबंध में न हीं क्षेत्राधिकारी को और न ही प्रभारी निरीक्षकों को सम्यक ज्ञान है, जिससे यह प्रतीत होता है कि इनके द्वारा अपने अधीनस्थों का अर्दली रूम सही ढंग से नहीं किया जा रहा हैl

यह भी पढ़े: अगर अप्राकृतिक मृत्यु हुई है तो क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी मौके पर अवश्य जायेंगे- डीआईजी मिर्ज़ापुर

 प्रभारी निरीक्षक ओबरा को मुकदमा अपराध संख्या-74/20 22 ,धारा-302 आईपीसी एवं मालखाने का चार्ज पूर्ण रूप से हेड मुहर्रिर को दिलाने हेतु 15 दिवस का समय प्रदान करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गयाl क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पर्चाजात विलंब से प्राप्त कराए जा रहे हैं यह स्थिति आपत्तिजनक है क्षेत्राधिकारी सीसीटीएनएस के माध्यम से वस्तुस्थिति को देखकर इस संबंध में विवेचको को निर्देश जारी करें। 

क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल अरविंद यादव से पूछने पर सीसीटीएनएस के संबंध में झूठ बोलते हुए भ्रामक सूचना देने के फलस्वरुप पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को अर्दली रूम करके दंडित करने हेतु निर्देशित किया गया।  

विवेचनाओं का पर्यवेक्षण किया गया जिसमें महिला संबंधित अपराधो SC/ST, माफियाओं तथा थाने व जनपद के टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण कराते हुए त्वरित कार्रवाई व कठोरतम कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।

समीक्षा बैठक के दौरान ओबरा सर्किल के क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक और संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहेl
 

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल