Mirzapur News: ट्रेवल कंपनी संचालक ने फाँसी लगाकर दी अपनी जान
क्षेत्र के नारघाट निवासी 40 वर्षीय सचिन जायसवाल ट्रैवेल एजेंसी चलाता है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) शहर में पिछले कुछ महीने से आत्महत्या की वारदात बढ़ती जा रही है। कभी किसी महिला द्वारा, तो कभी किसी पुरुष द्वारा और कभी किसी बच्चें द्वारा आत्महत्या की खबर सुनने को मिल रही है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: टेबलेट और स्मार्टफोन पाकर खुश हुए 102 छात्र
विस्तार:
मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) शहर कोतवाली क्षेत्र के नारघाट मोहल्लेे में रविवार की शाम (Sachin Jaiswal, 40, a resident of Narghat in the area, runs a travel agency) को एक ट्रैवेल एजेंसी संचालक ने कमरे के अंदर फंदे से लटक कर जान दे दी है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर के रेलवे स्टेशन ट्रैक पर मिला खून से लथपथ युवक
क्षेत्र के नारघाट निवासी 40 वर्षीय सचिन जायसवाल ट्रैवेल एजेंसी चलाता है। रविवार की शाम को चार बजे कमरे के अंदर पंखे के हुक में रस्सी फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के सदस्य ऊपर के कमरे में गए तो उसे फंदे से लटका देखा। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या (suicide) की है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत