Mirzapur News: ट्रक ने महिला समेत 2 लोगों को रौंदा

चुनार में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार सहित महिला और 2 लोगों को रौंद दिया।

 
image: DNA

बुरी तरह घायल।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: चुनार (Chunar) अहरौरा से जमुई मार्ग पर स्थित रोशनहर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक (Truck crushes women and 2 more people) ने बाइक सवार सहित महिला व युवक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला समेत दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

विस्तार:

बता दें कि, अहरौरा से चुनार की तरफ जा रहे थे उसी वक्त थाना क्षेत्र के रोशनहर गांव के पास से एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था और अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में पीछे से जाकर भीड़ गया। जोरदार टक्कर लगने की वजह से बाइक सवार सहित सभी लोग जमीन पर गिर पड़े और छटपटाने लगे। ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। घटना की तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई श्यामलाल मय फोर्स अजय कुमार के साथ घायलों (ACCIDENT) को उपचार के लिए एंबुलेंस मंगवाकर अहरौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर से कैसे ताल्लुख़ रखते है स्वतंत्र देव सिंह?, जानिए इससे जुड़ी ख़ास कहानी

अहरौरा थाना क्षेत्र के रोशनहर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम जमुई की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार विशाल कुमार पुत्र रामाश्रय उम्र (30) निवासी ग्राम तियरवा , बजनपुरा थाना चकिया, चंदौली व चुनार थाना क्षेत्र के चौकियां गांव निवासिनी रानी देवी पत्नी रामहंकार उम्र (27) गम्भीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों की हालत गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।