Mirzapur News: दंपती को मारपीट कर चेन छीनने वाले दो हुए गिरफ्तार

कछवां थाना क्षेत्र के विदापुर गांव निवासी रामपोश प्रजापति पत्नी के साथ 16 मार्च को बाइक से किसी काम से जा रहे थे।

 
IMAGE: EAST COAST
पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में होली के एक दिन पूर्व दंपती (Two people beats wife and snatches  gold chain) को मारपीट कर चेन छीनने वाले दो अभियुक्तों को कल कछवां पुलिस ने यानी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास लूट (Husband Loots Wife) में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ।

विस्तार:

कछवां थाना क्षेत्र के विदापुर गांव निवासी रामपोश प्रजापति पत्नी के साथ 16 मार्च को बाइक से किसी काम से जा रहे थे। बीच रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक रोककर मारपीट की। पिटाई करने के बाद पत्नी के गले से चेन छीनकर फरार हो गए थे। घटना की तहरीर कछवां थाने में दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर और बनारस से गुजरने वाले मार्ग पर बने 2 टोल प्लाजा को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

उपनिरीक्षक रामसूरत सिंह व उपनिरीक्षक कैलाशनाथ सिंह हमराही ज्ञानेन्द्र यादव, अरविंद यादव, विजेन्द्र निगम व संजय सिंह के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने विदापुर गांव के पास से अभियुक्त कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी सूर्य प्रताप मौर्या व अमित कुमार मौर्या को पकड़ा। अभियुक्त के पास से लूट का चेन बरामद हुआ। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।