Mirzapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी के फंदे पर लटककर दी अपनी जान

देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कलां गांव निवासी 24 वर्षीय उद्देश्य उपाध्याय पुत्र स्व. लक्ष्मी उपाध्याय सुबह के लगभग 9 बजे अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल था।

 
QOURA
युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों के होश उड़ गए।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कलां गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की फांसी के फंदे (Young boy hungs himself) पर झूलकर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कलां गांव निवासी 24 वर्षीय उद्देश्य उपाध्याय पुत्र स्व. लक्ष्मी उपाध्याय सुबह के लगभग 9 बजे अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया था। युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों के होश उड़ गए।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 परिजनों ने आनन-फानन में उसे फांसी (suicide) के फंदे से नीचे उतारा और मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक युवक की रास्ते में ही मृत्यु हो चुकी थी। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवक ने किस कारण फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।