केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया सोलर पावर बैकअप सिस्टम का लोकार्पण

सीएचसी कछवा में 8.5 लाख की लागत से निर्मित सोलर ऊर्जा बैटरी बैकअप का लोकार्पण किया
 
अनुप्रिया पटेल सोलर
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि "कछवा सीएससी में जनता को परेशानी ना हो इसके लिए हमारे निधि द्वारा सोलर पावर बैकअप सिस्टम लगाया गया है"


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।

जनसंवाद के पश्चात अनुप्रिया पटेल ने सीएचसी कछवा में 8.5 लाख की लागत से निर्मित सोलर ऊर्जा बैटरी बैकअप का लोकार्पण किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अपना दल एस जिलाध्यक्ष इंजी. राम लौटन बिंद, सीडीओ श्रीलक्ष्मी बीएस, सीएमओ, एसडीएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि "कछवा सीएससी में आए दिन बिजली की समस्याए बनी रहती थी इसी को देखते हुए जनता को परेशानी ना हो इसके लिए हमारे निधि द्वारा सोलर पावर बैकअप सिस्टम लगाया गया है जिससे यहां पर हो रही समस्याओं से निजात मिल सके हमारी हर संभव कोशिश रहती है कि हम अपने क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ करें इसी दौरान उन्होंने कहा कि इसके पहले हमारे द्वारा जनता को धूप व बारिश से बचाव के लिए हर चट्टी चौराहों पर बैठने के लिए ब्रेच सेड का प्रबंध किया गया था जब मैं कभी इस मार्ग से गुजरती हूं तो बैठे हुए लोगों को देखती हूं तो हमको काफी खुशी होती है"। 

अनुप्रिया पटेल

इसके बाद अनुप्रिया पटेल ने दुर्घटना में घायल अपना दल एस के युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल से शिष्टाचार मुलाकात हेतु उनके आवास पहुंची। बता दें कि पिछले दिनों उदय पटेल एक दुर्घटना में घायल हो गये थे। तत्पश्चात अनुप्रिया पटेल ने मंझवा विकास खंड के ग्राम सभा बरैनी में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुरारी सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार मुलाकात की। इनके अलावा ग्राम सभा महामलपुर में जोन अध्यक्ष सुखराज पटेल के घर लोगों से मुलाकात की। इसके अलावा ग्राम सभा कटका में डॉ चंद्रेश बिंद, ग्राम सभा मटियारी में महेश त्रिपाठी द्वारा आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित किया एवं लोगों की समस्याओं से अवगत हुईं।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल