Viral Video : गर्लफ्रेंड को बेरहमी से पीटने वाला आरोपी मिर्ज़ापुर से गिरफ्तार

Digital Desk: रीवा, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शादी की बात पर प्रेमी इस कदर भड़क गया कि उसने प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है, वीडियो देख लोग दहल जा रहे हैं।
युवती को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी और वीडियो बनाने वाले भरत साकेत को यूपी के मिर्ज़ापुर से गिरफ्तार कर लिया है। 24 साल का आरोपी युवक ढेरा गांव का रहने वाला है। 18 साल की युवती पास के ही गांव की है। युवती, युवक से मिलने आई थी। उसे डर था कि युवक कहीं शादी की बात से भविष्य में मुकर न जाए इसलिए उसने शादी की बात कही। इसी बात से आरोपी नाराज हो गया और उसे बेरहमी पीटने लगा।
वायरल वीडियो में युवती आरोपी का हाथ पकड़े हुए है, उससे शादी की बात कर रही है। इतने में युवक वीडियो बना रहे व्यक्ति से कहता है कि दो मिनट के लिए वीडियो बनाना बंद करो। आरोपी युवती को थप्पड़ मारता है, फिर उसे ज़मीन पर पटक देता है। युवती के पैरों पर दो बार अपने पैर से जोरदार प्रहार करता है। इसके बाद पैरों से पूरी ताकत से मुंह और गर्दन पर वार करता है इस बेरहम पिटाई से युवती बेहोश हो जाती है।
मध्य प्रदेश के रीवा में प्रेमिका को पीटने वाला पकड़ा गया ।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 25, 2022
- पंकज त्रिपाठी और वीडियो बनाने वाले भरत साकेत को यूपी के मिर्जापुर से किया गिरफ्तार।
- प्रेमिका ने शादी की बात कही थी। जिसपर नाराज़ होकर पिटाई की।
- युवती ने शिकायत नहीं दर्ज करवाई थी। सोशल मीडिया से संज्ञान लिया। pic.twitter.com/wvtsPj49Cs
मध्य प्रदेश के रीवा में प्रेमिका को पीटने वाला पकड़ा गया ।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 25, 2022
- पंकज त्रिपाठी और वीडियो बनाने वाले भरत साकेत को यूपी के मिर्जापुर से किया गिरफ्तार।
- प्रेमिका ने शादी की बात कही थी। जिसपर नाराज़ होकर पिटाई की।
- युवती ने शिकायत नहीं दर्ज करवाई थी। सोशल मीडिया से संज्ञान लिया। pic.twitter.com/wvtsPj49Cs
अपराधी पंकज त्रिपाठी को देर रात पुलिस ने मिर्ज़ापुर से गिरफ़्तार किया। अपराधी पेशे से ड्राइवर है, इसलिए उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया एवं उसके अवैध घर को भी गिरा दिया गया है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 25, 2022
मऊगंज थाने के टीआई को भी इस मामले में लापरवाही हेतु निलंबित किया गया है।
{"मिर्ज़ापुर ऑफिशियल" इस न्यूज़ की पुष्टि नहीं करता है ये ख़बर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये ख़बर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस ख़बर को प्रकाशित किया जा रहा है। जिस पर "मिर्ज़ापुर ऑफिशियल" इस ख़बर की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।}