Mirzapur News: दबंग द्वारा पिटाई की वायरल ख़बर बिल्कुल गलत, जानिए पूरा सच
यह वीडियो दो से ढाई महीने पुरानी है और अभी वायरल हुए इस वीडियो पर जो साक्ष्य बताए जा रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल (Mirzapur Viral Video) हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति लोहे का सरिया लिए हुए, एक महिला को पीटने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया और यह कहा कि, यह व्यक्ति दूसरी जाति के लोगों को मारकर प्रताड़ित कर रहा है और अराजकता फैला रहा है। लेकिन यह बात सच नहीं है। दरअसल, इस वीडियो का सच कुछ और ही है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: माता विंध्यवासिनी का चरणस्पर्श करने पर 2 लोग हिरासत में
सुनिए ASP द्वारा असली सच:
इस भ्रामक वीडियो के बारे में मिर्ज़ापुर ऑफिशियल (MIRZAPUR) की रिपोर्टिंग टीम ने मिर्ज़ापुर ASP साहब से वार्तालाप की, वार्तालाप के दौरान ASP साहब ने बताया कि, दरअसल, यह जो तस्वीर/ वीडियो आप देख रहे हैं, यह तस्वीर 16 जनवरी की है। जिसमें एक मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति मुस्लिम समुदाय की महिला को सरिए से मारने का प्रयास कर रहा है। यह मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति इस महिला को सरिए से इसलिए मार रहा है, क्योंकि इन दोनों के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर 17 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामला यह है कि, यह वीडियो दो से ढाई महीने पुरानी है और अभी वायरल वीडियो पर जो साक्ष्य बताए जा रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है। इस पर ASP साहब ने जनता को आश्वासन दिया है कि, यह वीडियो जिस भी व्यक्ति ने शेयर की है, जिस भी अकाउंट से शेयर की गए है, उसे जल्द पकड़ा जाएगा और उस पर माहौल खराब करने की कार्यवाही की जाएगी।
अलग नहीं, एक समुदाय के लोग:
Mirzapur ASP ने इस वायरल वीडियो के बारे में बताया कि, जो खबर इस वक्त इस तस्वीर/वीडियो को लेकर फैलाई जा रही है, वह बिल्कुल गलत है तस्वीर में जो लोगों के बीच लड़ाई हो रही है, वह अलग-अलग जाति के लोग नहीं है बल्कि एक ही जाति के लोग हैं। यह मामला 2 से ढाई महीने पुराना है और विवाद असल में यह है कि, एक मुस्लिम व्यक्ति और मुस्लिम महिला के बीच लड़ाई हुई, क्योंकि कूड़े को फेकने को लेकर उन दोनों के बीच मतभेद था।
इस खबर को मिर्ज़ापुर ऑफिशियल ने अपने आधिकारिक पेज पर भी शेयर करते हुए आपके सामने खबर पहुंचाई थी। जिसे इस खबर के साथ संलग्न किया गया है।