Mirzapur News: विंध्यांचल धाम पहुँचे योगी आदित्यनाथ, साथ मौजूद रहे नगर विधायक रतनाकर मिश्र

10 मिनट के भीतर दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी का काफिला पुनः पुलिस लाइन पहुंच गया.

 
IMAGE: AMAR UJALA
हेलीकॉप्टर से योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लिए उड़ गए।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मां विंध्यवासिनी मंदिर (Vindhyachal Mandir Mirzapur) में विधिवत दर्शन-पूजा पाठ किया।

सीएम योगी ने परिसर में मौजूद मां काली के समक्ष भी शीश नवाया। इस दौरान विंध्य धाम परिसर में माता के नाम का जयकारा गूंजता रहा। निर्धारित कार्यक्रम से डेढ़ घंटे की देरी से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में उतरा, वहां से फिर वह नगर विधायक Ratnakar Mishra के संग माता के धाम पहुँचे।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, साथ मौजूद रहे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र

वहां उनका स्वागत मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, एडीजी वाराणसी जोन राम कुमार, डीआईजी आरके भारद्वाज, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने किया। परिसर में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सीएम योगी का काफिला भरुहना, शीतल तिराहा, अमरावती चौराहा होते हुए मंदिर पहुंचा।

नहीं हुई महत्वपूर्ण बैठक:

10 मिनट के भीतर दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी का काफिला पुनः पुलिस लाइन पहुंच गया और फिर हेलीकॉप्टर से योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लिए उड़ गए। आयुक्त सभागार में होने वाली समीक्षा बैठक नहीं हो पाई। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद यह ऐसा पहला मौका रहा जब योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई।