Mirzapur News: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक

मझिगंवा गांव में बीते शुक्रवार की देर रात अपने कमरे में युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी।

 
image: bundelkhand news
परिजनों ने झरोखे से देखा तो वह छत के हुक से फंदा लगाकर लटका दिखा।


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में बीते कुछ महीनों में फंदे पर लटककर जान देने की घटना में काफी इज़ाफ़ा हुआ है। ऐसे में देखा जाए तो मिर्ज़ापुर नगर में फंदे पर लटककर आत्महत्या के केस कुछ ज्यादा बढ़ गए हैं। जिसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ानी होगी और इसपर रोक लगानी होगी।

ऐसा ही कुछ इस खबर में भी है। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरानेबाड़ा मझिगंवा गांव में शुक्रवार की देर रात अपने कमरे में युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी।

यह भी पढ़ें: Mirzapur News: कथित प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की ने की आत्महत्या

विस्तार:

मिर्ज़ापुर (Mirzapur Latest News ) नगर के पुरानेबाड़ा मझिगवां गांव के रहने वाले वरुण यादव उम्र 30 साल का पुरानेबाड़ा के पास एक चाय की दुकान थी। जानकरी के मुताबिक वरुण शुक्रवार को एक शादी समारोह में गया था, रात को जब वह घर लौटा तो अपने कमरे में जाकर सो गया। लेकिन सुबह शनिवार को वह कमरे से बाहर नहीं निकला। घरवालों ने उसके कमरे के पास जाकर ज़ोर-जोर से आवाज लगाई। अंदर से कोई आवाज न आने पर घरवाले चिंतित हो गए, क्योंकि कमरे की खिड़की भी बंद थी।

घरवालों ने झरोखे से देखा तो वह छत के हुक से फंदा लगाकर लटका दिखा। परिजनों ने दरवाजा खोलकर उसे नीचे उतारा, तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी। मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर चील्ह पुलिस मौके पर पहुंची। पुुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।