Mirzapur News: करंट लगने से युवक की मौत, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
कटरा कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज कच्ची सड़क मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय सुरेश यादव पुत्र मोती यादव ट्रक चलाने का काम करता था।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के कटरा कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज मोहल्ले में रविवार रामनवमी (Ramnavmi) पर लगे साउंड बाक्स का प्लग घर में लगा रहे युवक की करंट से झुलसकर मौत हो गई है। घर के बाहर ही साउंड बाक्स लगा हुआ था। ऐसे पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: वृद्ध महिला ने गंगा में कूदकर दी अपनी जान
विस्तार:
कटरा कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज कच्ची सड़क मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय सुरेश यादव पुत्र मोती यादव ट्रक चलाने का काम करता था। रामनवमी पर घर बाहर साउंड बाक्स लगा था, साउंड बाक्स का प्लग लगाने के लिए सुरेश जैसे ही अपने घर के अंदर गया। तभी अचानक प्लग को लगाते समय उतरे करंट (person died due to electric shock) की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकलने पर बाहर मौजूद लोगों ने आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। तब लोग अंदर पहुंचे तो देखा कि सुरेश मृत अवस्था में घर में ही पड़ा हुआ था.
इसके बाद मोहल्लेवासियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कटरा कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक घर में अकेले था। दो भाइयों में सबसे छोटा था। दो बहन है। मृतक को दो पुत्री काजल 12 व आंचल 8 वर्ष है। दोनों अपनी नानी के यहां भदोही रहती है। मृतक की पत्नी फोटो की छह वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।