Mirzapur News: मड़िहान क्षेत्र में नाबालिग को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज़

कप्सा झरना निवासी राजू खान पुत्र मुन्ना खान की पुत्री 24 मार्च को अचानक गायब हो गयी थी।

 
IMAGE: BHASKAR
"गयी है तो दो चार दिन में लौटकर आएगी"

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस (Man runs away with under age girl) को नामजद तहरीर दी गई हैं। जांच पड़ताल के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

विस्तार:

कप्सा झरना निवासी राजू खान पुत्र मुन्ना खान की पुत्री 24 मार्च को अचानक गायब हो गयी थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई पर नही मिली। किसी तरह खबर से यह पता चला कि गांव का एक युवक भी गायब है। गहराई से पता लगाने पर जानकारी मिली कि मनचला युवक नाबालिक पुत्री को जबरन भगा ले गया है। पीड़ित पिता ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में घटना की जानकारी दी। लेकिन पुलिस की जवाब से संतुष्ट नही हुई।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: बैंक में हड़ताल होने की वजह से ग्राहकों को हुई बड़ी परेशानी

पीड़ित ने बताया कि पुलिस का कहना है कि,

"गयी है तो दो चार दिन में लौटकर आएगी"

पुलिस की भाषा शैली पीड़ित को नागवार लगा। खैर कमोवेश पुलिस की रवैया में कोई बदलाव नही आया सरकार किसी की हो।परिजनों का दबाव बना तो पुलिस मुकदमा लिखने पर मजबूर हुयी। नई बस्ती निवासी नौसेरअली का पुत्र समसेर अली के खिलाफ धारा 363व366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर तलास में जुट गई है।