फूलन देवी को डकैत कहने पर भड़के अखिलेश, कहा "निषाद समाज का अपमान"

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत अपनी चरम सीमा पर है। ऐसे में एक नया विवाद शुरू हो गया है, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने फूलन देवी को डकैत कह दिया, जिस बात पर अखिलेश यादव अपनी ने नाराजगी जताई।

 
image source : hindustan times
भड़क गए अखिलेश यादव, बोले निषाद समाज का अपमान।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपनी तेज़ रफ़्तार पकड़ चुकी है। ऐसे में हर पार्टी अब दूसरी पार्टी की एक गलती पर नजर गड़ाए बैठी हैं कि, जहां एक भी गलती हुई, वहां उसका मुद्दा बनाकर चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में एक TV Debate के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बैंडिट क्वीन फूलन देवी को डकैत कह दिया। इस बात पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बड़े नाराज़ हुए और ट्विटर पर उन्होंने अपना कथित बयान दिया।

अखिलेश यादव का तर्क:

सुधांशु त्रिवेदी के इस बयान से अखिलेश यादव काफी नाराज़ हुए। जिस पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि,

"भारतीय जनता पार्टी की दलित और महिला विरोधी शोषण के प्रवक्ताओं के मुंह पर आ ही जाती है। स्वर्गीय फूलन देवी जी के खिलाफ अपशब्द बोलकर बीजेपी प्रवक्ता ने संपूर्ण निषाद समाज का घोर अपमान करने की कोशिश की है, लेकिन सपा के प्रवक्ता ने उनकी बोलती बंद कर दी।"


समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में 1 चैनल की बहस का वीडियो पोस्ट किया। जिसमें बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मिर्ज़ापुर से दो बार समाजवादी पार्टी की सांसद, फूलन देवी को डकैत कहते सुने गए। अखिलेश यादव ने उनके बयान को महिलाओं का अपमान कहा।

सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहाँ?

एक टेलीविजन की न्यूज़ डिबेट में सुधांशु त्रिवेदी फूलन देवी का जिक्र कर रहे थे। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, फूलन देवी क्या थी?, ऑफिशियल डकैत थी या नहीं?, उन्होंने 20-30 लोगों को खड़ा करके एक साथ गोली मारी थी एवं उनके ऊपर संगीन आरोप भी थे। लेकिन इस बात से समाजवादी पार्टी के प्रमुख भड़क उठे और ट्विटर पर जाकर उन्होंने इस बात का जिक्र किया। वहीं सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के 120 विधायक ऐसे हैं जिनपर संगीन धाराओं में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधियों को संरक्षण देने वाली भारतीय जनता पार्टी है।

मिर्ज़ापुर से 2 बार सांसद फूलन देवी:

फूलन देवी का जन्म पिछड़े समाज के मल्लाह परिवार में हुआ था। फूलन देवी बीहड़ों से राजनीति के गलियारों तक पहुंची थी, छोटी सी उम्र में फूलन देवी को रूढ़िवादी सामाजिक व्यवस्था में विश्वास रखने वाले 20 लोगों ने बलात्कार कर नंगा घुमाया था। फूलन देवी ने खुद के साथ हुए इस अत्याचार का बदला लिया और सभी लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बाद में फूलन देवी ने आत्मसमर्पण कर दिया और समाजवादी पार्टी के टिकट से मिर्ज़ापुर विधानसभा में दो बार सांसद बनी। तभी अचानक एक दिन दिल्ली के आवास पर शेर सिंह राणा नाम के व्यक्ति ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।