अनुप्रिया की बहन अमन ने लिखी अखिलेश को चिट्ठी, बोली इंसाफ दिलाओ, बहनों पर लगाए गंभीर आरोप
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की मृत्यु के बाद उनके परिवार में तनाव उतपन्न हो चुका है, ऐसे में उनकी छोटी बहन अमन पटेल ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है।

अमन ने लिखी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चिट्ठी मां को इंसाफ दिलाने की बात।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक सोने लाल पटेल की सबसे छोटी बेटी अमन पटेल (Aman Patel) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मदद मांगी है. अमन पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की छोटी बहन हैं। ऐसे में उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र में लिखकर अपनी बहन पल्लवी पटेल पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया और उनकी पिता की संपत्ति से उन्हें वंचित करने का आरोप लगाया है, साथ ही अपनी मां को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई।
विस्तार:
सोनेलाल पटेल की पुत्री अमन पटेल ने अखिलेश यादव को एक भावुक पत्र लिखकर अपनी मां को लेकर कहा कि, मेरी मां का आपके साथ राजनीतिक गठबंधन है। इसलिए आप मुझे इंसाफ दिलाएं। पत्र में उन्होंने लिखा कि उनके पिता सोनेलाल पटेल द्वारा बनाई गई संपत्ति और ट्रस्ट में किस तरह बड़ी बहन पल्लवी द्वारा धोखाधड़ी की गई और उन्हें अधिकारों से वंचित कर दिया गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मामले को राजनीतिक तूल दिया जा रहा है, जबकि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है।
सोनेलाल पटेल ट्रस्ट में बेदखल किए जाने के बाद अमन अपनी बड़ी बहन पल्लवी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। इस मामले में उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर सियासत को फिर से गर्म कर दिया है। यह मामला केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की बहन और परिवार से जुड़े होने के कारण भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके पहले भी अमन पटेल अमित शाह और डीजीपी तक को पत्र लिखकर मदद मांग चुकी हैं।