पानी टंकी में नहाते समय दिवार गिरने से बच्चे की हुई मौत

मिर्ज़ापुर: अहरौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा बेलखरा के खुतवा पहाड़ी पर ग्राम पंचायत की तरफ से पानी की टंकी बनाई गई थी। उसी से ग्रामीणों द्वारा पानी मुहैया कराया जाता था। वहीं पानी की टंकी पर बच्चे व अन्य लोग स्नान भी करते थे। गांव के निवासी संजय पटेल का 12 वर्षीय पुत्र आयुष उर्फ गन्नू पटेल बच्चों के साथ पानी की टंकी में नहा रहा था। इसी बीच अचानक पानी की टंकी की दीवार भरभरा कर गिर गयी जिससे आयुष मलबे में दब गया। और अन्य बच्चे बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंच कर मलबे को किसी तरह हटाया। तब तक मलबे में दबने से बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मानक के अनुसार टंकी न बनने की बात को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुचे पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया परिजनों ने पुलिस को शव देने की बजाय अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर चले गए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि पानी की टंकी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई है। हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस घटना का स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल