Mirzapur News: ग्राउंड में खेल रहे बच्चों ने बादाम समझ खाया जहरीला फल, बच्चों की हालत गंभीर

मिर्ज़ापुर जिले में जहरीला फल खाने से 16 बच्चों की हालत बिगड़ी, बच्चों को जिले के मंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती, डॉक्टरों के मुताबिक सुधर रही है हालत 
 
मिर्जापुर में जहरीला फल खाने से 16 बच्चे बीमार:बादाम समझकर खा लिया जेट्रोफा; बेचैनी के साथ ही उल्टी-दस्त होने लगा
जेट्रोफा के फल को बादाम समझ कर खाने से बिगड़ गयी बच्चों की तबियत 


Mirzapur, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में जहरीला फल खाने की वजह से 16 बच्चों की हालत बिगड़ी, यह बच्चे चुनार के कांशीराम आवास इलाके के रहने वाले हैं। पार्क में खेलते हुए इन मासूम बच्चों ने जेट्रोफा (Jatropha) के फल को बादाम समझ खा लिया था, जो कि एक जहरीला फल है, जिसको खाने के कुछ घंटों बाद से ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, उनके पेट में दर्द होने लगा, पेट दर्द के साथ ही उन्हें दस्त की समस्या भी शुरू हो गई।

बच्चों की उल्टी ओर दस्त के कारण परिजनों द्वारा उनको चुनार के सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र ले जाया गया, जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद भी उन्हें राहत न हुई, जिसके बाद उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए और उनकी बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जिले के मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, और सभी बच्चों की हालत बेहद गंभीर होने के कारण तुरंत ही उन्हें भर्ती कराया गया। 

बता दें कि ये घटना शुक्रवार 3 फरवरी की शाम की है। परिजनों के मुताबिक़ यह बच्चे स्कूल से लौटने के बाद LIC ग्राउंड में खेल रहे थे और वहीं इन्होंने ने जेट्रोफा के फल को बादाम समझ कर खा लिया था जिससे इनकी हालत ख़राब हो गयी। परिजनों द्वारा पूछने पर बच्चों ने बताया कि उन्होंने बादाम जैसा फल खा लिया था। इस मामले में मिर्ज़ापुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर. बी. कमल ने बताया है कि सभी बच्चों को भर्ती कर लिया गया है और उनका इलाज जारी है। अब बच्चों की हालत में सुधार देखने मिल रहा है।