विदेश से लौटे यात्रियों की हुई कोरोना जाँच, मिर्ज़ापुर के भी कुछ यात्री सूची में शामिल
प्रशासन की तरफ से कोरोनावायरस पर सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में 19 और यात्री जो विदेश से लौटे हैं, उनका सैंपल लिया गया है और बाकी यात्री, जिन्होंने गलत एड्रेस दिया है उनकी तलाश की जा रही है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: विदेश एवं प्रदेशों में कोरोनावायरस का बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सरकार भी सख्त कदम उठा रही है, ताकि वायरस दोबारा न फैले। ऐसे में एक खबर के मुताबिक जिलों में विदेश से लौटने वाली यात्रियों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को मिली सूची के मुताबिक 19 को और यात्री विदेश से लौटे हैं। जो दिल्ली लखनऊ व अन्य एयरपोर्ट पर उतरे थे, विदेश से लौटने वाले आज 2 यात्रियों को ट्रेस कर उनका सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी।
यात्रियों की हुई जाँच, रिपोर्ट आई नेगेटिव:
बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ दिनों में विदेश से लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बाद अब तक 50 यात्रियों का पता ट्रेस किया गया और उनकी जांच की गई। शुक्र की बात यह है कि, उन सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो एक अच्छी खबर है। फिलहाल मिर्ज़ापुर जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना काफी जरूरी है। देश से अब तक जिले में 148 यात्री लौट चुके हैं, सभी यात्रियों का सैंपल लेकर टीम अपनी जांच करेगी, ताकि वायरस फैलने की स्थिति उत्पन्न ही न हो।
कुछ यात्रियों को ढूंढना मुश्किल:
कुछ यात्रियों ने अपनी गलत आईडी प्रूफ एवं मोबाइल नंबर दिया। जिसके बाद उन्हें ढूंढना मुश्किल हो रहा है, यह एक गलत काम है इस लापरवाही की वजह से जिले में वायरस फैल सकता है। ऐसे में सभी से निवेदन है कि अपनी सही जानकारी प्रदान करें ताकि उनकी बीमारी का इलाज भी हो सके और यह वायरस अन्य लोगों तक न फैल सके। ऐसे में मेडिकल टीम अपना पूरा काम अच्छे से कर रही है, ट्रेस किए जाने वाले यात्रियों का सैंपल लेकर मंडलीय अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है, फिलहाल सभी की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है।