मिर्ज़ापुर में पागल सियार ने 6 लोगों पर हमला किया, आक्रोश में गाँव के लोगो ने उसे पीट-पीट कर मार डाला

मिर्ज़ापुर के करजी और घुसरौड़ी एक पागल सियार ने सुबह लगभग गांव के 6 लोगों को काट कर घायल कर दिया, जिसके बाद आक्रोश में आकर वहां के निवासियों ने उस सियार को पीट-पीट कर मार डाला।
 
mirzapur news
पागल सियार ने 6 लोगो को काटकर, घायल कर दिया।


मिर्ज़ापुर, डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक हैरतअंगेज घटना सुनने को मिली। जिसमें सुबह-सुबह एक पागल सियार ने वहां के ग्रामीण के 6 निवासियों को काट कर घायल कर दिया।

फिलहाल घायल निवासियों को पास के चिकित्सा सुविधा केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह निवासी रोजमर्रा की तरह सुबह नदी किनारे शौच करने गए थे। तभी पागल सियार ने उन निवासियों पर हमला कर दिया।

mirzapur

पागल सियार ने जब उन लोगों पर हमला किया तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिसपर सियार भागकर घसरौड़ी गांव की तरफ भागा, वहां पर शौच कर रहे दो लोगों का उसने काट दिया। फिर वहां से निकलकर करजी गांव की तरफ गया, जहां के निवासियों से पहले से ढूंढ रहे थे और मिलने पर उन्होंने सियार को पीट-पीट कर मार डाला।