विंध्य प्राचीन श्री रामलीला के चौथे दिन उमड़ी भक्तो की भीड़
वनगमन का मंचन देख छलक उठे दर्शकों के आशु लक्ष्मण व परशुराम संवाद कैकेई मंथरा संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए

श्री राम के जयकारे से गुंजायमान हो उठा पूरा पंडाल
मिर्ज़ापुर, विंध्याचल : रामलीला के भव्य मंच पर राम वनगमन के दृश्य का भावपूर्ण मंचन किया गया तब उपस्थित दर्शकों के नयन छलक उठे मंगलवार की शाम को मंच पर राम वन गमन के साथ ही लक्ष्मण व परशुराम संवाद कैकेई मंथरा संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए रामलीला का मंचन देखने आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में जन पंडाल में पहुंचे |
विंध्याचल में चल रहे 10 दिवसीय रामलीला के चौथे दिन का मंचन देखने को दर्शकों का रेला उमड़ पड़ा मोतीझील मार्ग स्थित अमर सिंह फैंस एसोसिएशन परिसर में आयोजित रामलीला देखने पूरा पंडाल दर्शकों से भरा हुआ था रामलीला मंचन के पूर्व मंच पर प्रभु श्री राम और लक्ष्मण की भव्य आरती की गई श्री राम और सीता के विवाह के बाद अयोध्या पहुंचते ही जहां एक तरफ राम के राज्याभिषेक की तैयारियां चल रही थी तभी कैकेई की दासी मंथरा ने उन्हें राम वन गमन का वरदान मांगने के लिए प्रेरित किया उधर राजा दशरथ गुरु वशिष्ठ के परामर्श पर राम को राजा बनाने की घोषणा करते हैं |
इससे करके एक दासी मंथरा कुपित होकर रानी के कान भर्ती है | उसकी बातों में आकर भवन में चली जाती है जहां राजा दशरथ पुरानी अपने दो वचन याद दिलाती है और उसे मांगते हुए कहती है कि उनके पुत्र भरत को राजगद्दी और राम को वनवास भेजा जाए कैकेई द्वारा वरदान में राम को वन और भरत को राजगद्दी की जानकारी माता कौशल्या को हुई तो वह बेचैन हो उठी उधर महल और अयोध्या में राम वन गमन की खबर फैलते ही खुशी का माहौल शोक में बदल गया रानी की बात सुनकर राजा दशरथ अचेत हो उठे होश आने पर राम को संदेशा भिजवाते हैं आने पर राम को बनवास की बात पता चलती है|
पिता की आज्ञा पाकर राम सीता लक्ष्मण वनपथ पर प्रस्थान कर जाते हैं रामलीला मंचन के दौरान वन गमन की भावपूर्ण दृश्य देख दर्शकों की आंखें छलक उठी और पंडाल में श्री राम के जयकारे गूंजने लगे इसके पूर्व प्रभु श्री राम की भव्य बारात संपूर्ण विंध्याचल क्षेत्र में भ्रमण किया बारात में प्रभु श्री राम का दर्शन पाकर लोग विभोर हो उठे रामलीला के दौरान श्री राम की भूमिका में कमल मिश्रा लक्ष्मण का किरदार देवी दीक्षित भरत की भूमिका, अभिषेक पांडे शत्रुघ्न का किरदार उत्सव राजा दशरथ प्रसाद द्विवेदी वशिष्ठ मिथिलेश यादव विश्वामित्र संदीप पहलवान सुमंत कोमल कौशल्या की भूमिका में पूजा कैकेई नमिता पांडेय सीता का किरदार कुमारी श्रेया मिश्रा ने निभाया रामलीला को सफल बनाने मे कमेटी के अध्यक्ष संगम लाल त्रिपाठी मंत्री इंद्र प्रसाद मिश्रा निर्देशक राजगिरी सह निर्देशक प्रशांत द्विवेदी कोषाध्यक्ष निशु मिश्र पशुपतिनाथ भंडारी शिखर गिरी सागर पांडेय रामचरण कार्यक्रम संयोजक आदर्श उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल