CRPF व पुलिस अधिकारियों ने रूट मार्च कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चुनार, मिर्ज़ापुर, लालगंज व हलिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
 
क्षेत्राधिकारी चुनार, मिर्ज़ापुर, लालगंज व हलिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
सीओ लालगंज ने कहा चुनाव में अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जवान तैयार है निर्भीक होकर मतदान करने के लिए लोगों को किया जागरूक

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में रामानन्द राय सीओ चुनार के नेतृत्व मे 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्भिक होकर लोगों से मतदान करने के लिए अपील की
 


पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना जमालपुर क्षेत्रांतर्गत जिवनाथपुर, मठना, धारा, खेमईबारी, जलालपुर, डबक, गोरखी, दोहरी, जमालपुर, ओड़ी, बहादुरपुर, भाईपुर, शेरवां, में रुट मार्च किया गया।

उमाशंकर सिंह सीओ लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष हलिया मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना हलिया क्षेत्रांतगर्त गड़बड़ा, गोकुल, गड़बड़ा धाम, रतेह चौराहा, गजरिया, देवरी, आदि गांव में फ्लैग मार्च कर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

सीओ ने लोगों से कहा कि चुनाव में अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जवान तैयार है फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में  कोविड-19  गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल