उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कक्ष की तैयारी हेतु पालीटेक्निक कालेज का किया निरीक्षण

जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्ष की तैयारी हेतु राजकीय पालीटेक्निक बथुआ का निरीक्षण किया

 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्ष की तैयारी हेतु पालीटेक्निक कालेज का किया निरीक्षण

निरीक्षण के समय सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित कार्यो का समय से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मिर्ज़ापुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्ष की तैयारी हेतु राजकीय पालीटेक्निक बथुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित कार्यो का समय से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 प्राधानाचार्य राजकीय पालीटेनिक कालेज को समस्त कक्षों को खाली कराने तथा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को समय से समस्त रूम/मतगणना कक्षो को आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को वाहनो का ले आउट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया ।

तथा गाड़ियो के आवागमन के सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को समस्त कक्षो एवं स्कूल के मैदान की साफ-सफाई एवं समतलीकरण कराये जाने के साथ ही साथ रास्ते को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार,अभिनीत कुमार, प्राचार्य राजकीय पालीटेक्निक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नन्हकू सिंह उपस्थित रहें।


 रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल