गंगा कटाव तट का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण

लगभग 1147.43 लाख लागत से कराया जा रहा कटाव निरोधक कार्य 
 
mirzapur dm
गंगा किनारे कटाव रोकने के लिए घोड़े शहीद बाबा स्थल, महावीर पार्क एवं फतहा सिचाई कालोनी के पास कार्य कराया जा रहा है।


मिर्ज़ापुर: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मिर्ज़ापुर में गंगा नदी के दाएं तट पर घोड़े शहीद बाबा स्थल, महावीर पार्क एवं फतहा सिचाई कालोनी से पास हो रहें कटाव निरोधक कार्य परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जगह-जगह टूटे बाउन्ड्रीवाल, स्टेपिंग के कार्य में बीच-बीच में क्रेडिट बोल्डर का गैप रहना एवं कार्य में देरी होने पर अधिशाषी अभियंता वैभव सिंह एवं ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी और कार्य को सही ठंग से जल्द से जल्द खत्म करवाने का आदेश दिया।

mirzapur news

इस दौरान सिचाई एवं जल संशाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता वैभव सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि घोड़े शहीद बाबा स्थल, महावीर पार्क एवं फतहा सिचाई कालोनी के पास गंगा नदी के किनारे की ऊंचाई न्यूनतम जल स्तर से लगभग 20 मीटर हैं। गंगा नदी शास्त्री पुल के नीचे घुमावदार एवं कटान करने की स्थिति में हैं। नदी की दाहिने किनारे पर कटान करते हुए बहती है जिसके कारण इस स्थलों में किनारे का स्रोत गंगा नदी की बाढ़ से हर साल कटते-कटते लम्बे आकार का हो गया हैं। 

mirzapur official news
गंगा नदी के किनारे बसे मकान भी बाढ़ के कारण गिरकर गंगा नदी में ही समा गए है। यें तीनों जगहों के दाहिने किनारे पर लगभग 700 मीटर की लम्बाई में आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें लगभग 1147.43 लाख रूपए लगाकर कटाव निरोधक कार्य किया जा रहा है।

परियोजना के अन्तर्गत मात्र सीमेन्ट की बोरी में आरबीएम भरकर लांचिंग एप्रन का प्लेटफार्म, क्रेटेड बोल्डर से लाचिंग एप्रन व साइड सारेप में क्रेटेड बोल्डर स्टेपिंग के कार्य का प्राविधान किया गया हैं।  

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल