जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक

मिर्ज़ापुर: जनपद में विकास कार्यों की प्रगति के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित हुई। बोर्ड की बैठक में एक अरब 94 करोड़ 66 लाख रुपये विकास कार्यों पर खर्च करने का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में अधिकारियों ने पेयजल संरक्षण, तालाबों में रिटेनिंगवाल, पानी की टंकी एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 15.97 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी डा.नीतू सिंह सिसौदिया ने अध्यक्ष के समक्ष समितियों को स्वीकृति देने का भी प्रस्ताव रखा। जिसे सभी सदस्यों ने पास कर दिया।
इसके अलावा इस दौरान पंचम वित्त से प्राप्त होने वाल धनराशि से वित्तीय वर्ष-2021-22 में प्रकाश व्यवस्था, सड़क निर्माण, सीसी रोड निर्माण के लिए 14.40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया। इतना ही नही बैठक में पंद्रहवे वित्त आयोग से वित्तीय वर्ष-2021-22 में नाली, सीवर, शौचालय निर्माण के साथ ही साथ पेयजल संरक्षण के लिए तालाबों में रिटेनिंगवाल, पानी की टंकी एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 15.97 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों के मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपये खर्च किए जाने के प्रस्ताव को भी मुंजरी दे दी गई है। जिसमें अध्यक्ष आवास, सदस्य कक्ष, अध्यक्ष कक्ष, अष्टभुजा डाक बंगला की मरम्मत, कर्मचारी आवास की मरम्मत कराया जाना है।
इस दौरान मनरेगा श्रमिकों को भी रोजगार देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष-2021-22 के लिए 48 लाख 74 हजार 381 मानव दिवस का सृजन किया गया। इसके लिए 16329.176 लाख का श्रम बजट तैयार किया गया है। जिसमें 10495.177 लाख ग्राम पंचायत और 134.210 लाख क्षेत्र पंचायत, विभिन्न विभागों से कन्वर्जेंन्स के तौर पर 5699.789 लाख रुपये के बजट को मंजुरी मिली।
बैठक में अपना दल के विधायक राहुल कोल, अपर मुख्य अधिकारी व जिला पंचायत के सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल