DM ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मिर्ज़ापुर: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के जन जागरूकता एवं वृहद प्रचार प्रसार के लिये जागरूकता रथ का फीता काटकर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि के अलावा कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजनान्तर्गत किसान छोटे प्रीमियम देकर अपने फसल की सुरक्षा पा सकता हैं। बीमा कम्पनियों के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा वे पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुये किसानो के कल्याणार्थ कार्य करे ताकि योजना के लागे होने से तय व्यवस्था के अनुसार उन्हे क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कुछ प्रगतिशील कृषको प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल