बरसात के कारण नहीं होगी ट्रेनों के परिचालन में परेशानी, मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक्स का नवीनीकरण

प्रयागराज मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश मध्य रेलवे के मिर्ज़ापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड के झिंगुरा स्टेशन के सभी ट्रैक सर्किट का नवीनीकरण किया गया।

 
image source : train info

जल-भराव के कारण होती थी समस्या।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: प्रयागराज मंडल द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के मिर्ज़ापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड के झिंगुरा स्टेशन के स्टेशन यार्ड में सभी ट्रैक्स सर्किट का नवीनीकरण सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा किया गया है। अब झिंगुरा यार्ड में मॉनसून के दौरान जलभराव होने वाली ट्रैक सर्किट पर विराम लग जाता था। जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो जाता था, ऐसे में अब नवीनीकरण के बाद यह समस्या नहीं आएगी।

जलभराव सबसे बड़ी समस्या:

जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार बारिश के मौसम में झिंगुरा स्टेशन यार्ड में पानी भर जाने के कारण डीसी ट्रेक सर्किट विफल होने की संभावना रहती थी। जिससे इस खंड में चलने वाली ट्रेनों के समय पर प्रभाव पड़ता था, जैसे ही बारिश के मौसम में जलभराव होता था, डीसी ट्रैक फेल होने पर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने लगता था। लेकिन अब ऐसी घटनाओं के कारण सिग्नल विफलताओं पर अब कोई दिक्कत नहीं आएगी। बताया जा रहा है कि मिर्ज़ापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड के झिंगुरा स्टेशन के स्टेशन यार्ड में सभी ट्रैक सर्किट का नवीनीकरण सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा किया गया है।

टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल:

जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने आगे बताया कि इस व्यवस्था को स्थापित करने हेतु स्टेशन यार्ड के सभी डीसी ट्रेक सर्किट के साथ अब ड्यूल एमएसड़ीएसी एक्सेल काउंटर के साथ 26 ट्रेक्शन कमीशन किए गए हैं, यह सभी ऑटो रिसेट प्रणाली से लैस है। मुख्यालय के निर्देशों का पालन करते हुए डीटी डीसी ट्रैक सर्किट के फेल होने पर उसके कंट्रोलिंग सिग्नल का स्वतः पीला होता है। पहले ऐसी स्थिति में स्टेशन मास्टर द्वारा मेमो देकर रेल परिचालन का कार्य किया जाता था। लेकिन अब सिग्नल के ही द्वारा विभागों को सभी विषयों की जानकारी मिलती रहेगी। जिससे रेलगाड़ियों की रफ्तार तेज़ रहेगी और कोई बाधा नहीं होगी।