एक विवाह ऐसा भी : अपनी ही शादी में हो गए दूल्हे राजा लेट, मंडप में दुल्हन बैठी रोती रही

मिर्ज़ापुर डिजिटल डेस्क: महुवरिया स्थित G.I.G मैदान में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान कुल 547 जोड़ो का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
लेकिन इन्हीं सब के बीच विचित्र स्थित तब पैदा हो गयी जब शादी के मंडप में दूल्हे राजा के न पहुंचने पर दुल्हन बिलख बिलख कर रोने लगी। तो वहीं दूसरी ओर एक दूल्हे में शादी के दौरान मोटरसाइकिल की माँग कर दी और मंडप से उठ कर जाने लगा, मौके पर मौजूद अधिकारियों व परिजनों ने समझा बुझा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
दूल्हे को कहाँ हो गई देरी ?
परिजन के साथ साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी दुल्हन की हिम्मत बनाये रखने व दूल्हे से मोबाइल पर संपर्क करने में लगे रहे। लगातार संपर्क किए जाने पर ख़बर मिली कि " जिस साधन से आ रहे हैं वह बिगड़ गया है जिससे वे फतेहपुर, प्रयागराज के बीच कहीं फँसे हैं और घंटों इंतज़ार के बाद जब दूल्हे का मोबाइल भी स्वीच आफ हो गया। फिर देर शाम दूल्हे ने किसी दूसरे नंबर से फोन कर अपने आने की बात कही तो सभी ख़ुशी से झूम उठे और गम का माहौल खुशी में बदल गया।
उजड़े मंडप को फिर से सजाया गया
शादी के लिए तय समय के बीत जाने के बाद भी व्याकुल परिजन समेत अधिकारी बार-बार दूल्हे व उनके परिजनों का इंतजार करते रहे। उधर दो बजे तक अन्य सभी का विवाह संपन्न हो गया, तीन बजे तक केवल एक परिवार और अधिकारी ही मौजूद रहे। जब देर शाम दूल्हा परिजनों के साथ मंडप में पहुंचा, तो उसकी शादी कराई गई।
जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के 17 जोड़ें, OBC के 198 जोड़ें, सामान्य वर्ग के 2 जोड़े व सबसे अधिक अनुसूचित जाति के 330 जोड़ें विवाह के परिणय सूत्र में बंधे।
मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद के साथ मोबाइल व पायल उपहार स्वरूप दिया गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल