नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ब्रांडेंड बोतलों में भरते थे फ्लेवर स्प्रिट

मिर्ज़ापुर - कछवां, स्वाट/एसओजी व आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने थाना कछवां के ग्राम बजहां में अवैध रूप से विदेशी व देशी शराब बनाने व बेचने वाली फैक्ट्री में शामिल 4 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक कछवां व स्वाट/एसओजी प्रभारी व आबकारी निरीक्षक मझवां अपने टीम के साथ क्रिस्चन तिराहा कछवां में मौजूद थे कि इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक इण्डिगो वाहन सफेद बिना नम्बर की कछवां रोड की तरफ से आ रही है जिसमें अवैध शराब व शराब बनाने का समान लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने ग्राम करसड़ा स्थित रामपुर मोड पर घेरा बन्दी करके उस सफेद रंग के बिना नम्बर वाले इण्डिगो गाड़ी को रोककर चेक किया तो गाड़ी के अन्दर शराब की पेटी तथा शराब बनाने से संबंधित सभी सामान मिले।
जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया कि वे ग्राम बजहां में गंगा नदी के किनारे राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह के ट्यूबवेल पर अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य करते हैं और आज भी वे शराब बनाने के लिए ही जा रहे थे। इसके बाद बिना देर किए पकड़े गए अपराधियों के साथ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से राहुल सिंह के ट्यूबवेल पर छापा मारा तो वहां से काफी मात्रा में शराब और शराब बनाने के सामान बरामद किया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने ये भी बताया कि वो स्प्रिट में फ्लेवर केमिकल व चॉकलेटी ब्राउन पाउडर एवं तीव्रता बढाने के लिए यूरिया खाद मिलाकर नकली शराब बनाते है और खाली शीशियों में भरकर नकली लेवल व क्यूआर कोड लगाकर असली व ब्राण्डेड शराब के रूप में गांव-गांव घुमकर चोरी छिपे बेचते हैं।
पुलिस ने उनके पास से बिना नम्बर के इण्डिगो वाहन, पल्सर वाहन यूपी 63 एल 2958.3. ब्लू लाइम विदेशी शराब 200ml कुल 06 पेटी, 80 लीटर स्प्रिट, 02 किग्रा यूरिया, टेट्रा पैक मशीन एक अदद, ढ़क्कन पैक करने की मशीन एक अदद, प्लास्टिक की 200ml की खाली शीशी 2020 अदद, खाली टेट्रा पैक 8PM कुल 2288 अदद, देशी शराब का ढ़क्कन 7000 अदद, रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब की ढ़क्कन 300 अदद, इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की ढ़क्कन 275 अदद, नकली क्यूआर कोड रोल की 82 शीट, देशी शराब ब्लू लाइम का क्यूआर कोड रोल 84 शीट, खाली बोतल 95 अदद बरामद किया है।
रिपोर्ट - रवि यादव, जिला सवांदाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल