Mirzapur News: मिर्ज़ापुर-सोनभद्र मार्ग के बीच जंगल में लगी आग

क्षेत्र के बस्तरा गांव के सामने फोरलेन सपोर्ट रोड के बगल में रविवार को आग लग गई।

 
image: sbsun
इस वन क्षेत्र में बंबू बाजार के लिए बांस का पौधरोपण कराया गया था।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) तहसील से महज 500m दूर मिर्ज़ापुर- सोनभद्र मार्ग पर रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे सड़क के दोनों तरफ जंगलों में आग लग गई है। तेज हवा के चलते आग तेज होती जा रही थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी, अग्निशमन दल आग पर काबू पाने की देर शाम तक कोशिश करते रहे।

विस्तार:

इस वन क्षेत्र में बंबू बाजार के लिए बांस का पौधरोपण कराया गया था। आग से यह जलकर नष्ट पूरी तरह नष्ट हो गए है (It has been completely destroyed by the fire)। दमकल के पानी की बौछार भी बमुश्किल ही पहुंच पा रही थी। 3 घंटे के बाद भी आग को काबू में नहीं किया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि आग से इस वन क्षेत्र के सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। इसस बेशकीमती बांस के अलावा कत्था (खैर) व खिन्ना (जिसकी लकड़ी से खिलौना तैयार किया जाता है) के साथ ही जलावनी लकड़ी वाले पेड़-पौधे भी जल गए

यह भी पढ़े: Mirzapur News: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत

बसंत शिक्षा समिति एवं मुलायम सिंह विश्व विद्यालय परिसर में आग पकड़ने से पूरे क्षेत्र में दहशत है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के मवेशी एवं जंगली जानवरों को इस अगलगी में भारी हानि हुई है। इस संबंध में क्षेत्रीय वनाधिकारी सूर्यभूषण द्विवेदी ने बताया कि आग किन कारणों से लगी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

क्षेत्र के बस्तरा गांव के सामने फोरलेन सपोर्ट रोड के बगल में रविवार को आग लग गई। इससे बांस की कोठी और आम के पेड़ों के साथ डोर टू डोर जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप में जल गई। आग की लपट देखते ही गांव के किसान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। किसानों की सतर्कता से जंगल किनारे के खेतों की फसल बच गई।