मिर्ज़ापुर में गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी, खतरे के निशान 77.72 के समीप

 
pkkaghat

मिर्ज़ापुर, देश के कई राज्यों में  भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी आपदा से जीवन अस्त- व्यस्त है। महाराष्ट्र, मध्य- प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण सड़के तालाब बन चुकी है। यही हाल यूपी के कई जिलों का है जहां भारी बारिश हो रही है। इससे गंगा का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। गंगा किनारे बसे गावों पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।


मिर्ज़ापुर जिले में खतरे के निशान 77.724 मीटर के समीप पहुंच रहा है। जिले के दो तहसील में बसे लगभग 500 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

जिले के तटीय गांवों मसलन छानबे विकास खंड के कुछ गांव तथा कोन विकास खंड के हरसिंगपुर व मल्लेपुर गांव के लोग बाढ़ का सामना कर रहे है। हालांकि यहां पर डीएम और एसपी के समेत कई आला अधिकारी बचाव कार्यों में लगे हुए है। 

रिपोर्ट - रवि यादव, जिला सवांदाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल