अन्तर्जनपदीय वालीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस एवं योगा प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया भव्य शुभारम्भ

मिर्ज़ापुर : वाराणसी जोंन की 69वीं अन्तर्जनपदीय वालीबॉल, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, टेबल - टेनिस एवं योगा प्रतियोगिता वर्ष-2021 का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर रविवार को किया गया । शुभारम्भ समारोह में एएसपी संजय वर्मा ने एसपी का बैज लगाकर सम्मान किया | पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा प्रतियोगिता में शामिल हुई टीमों की मार्च पास्ट सलामी ली गयी ।
इस दौरान प्रतिभाग करने वाली समस्त टीमें पीएसी बैण्ड की धुन पर मंच से गुजरी, तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा जोंन वाराणसी के जनपद आजमगढ़, मऊ, बलिया, चन्दौली, जौनपुर, मिर्ज़ापुर , भदोही, सोनभद्र के टीम मैनेजर व उसके सदस्यों से उनका परिचय प्राप्त कर, वालीबॉल से सर्विस कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेल की भावना की शपथ दिलायी गयी।
पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए और अच्छा प्रदर्शन दिखाने व सफल होने की शुभकामना दी गयी । उक्त प्रतियोगिता में आज का उद्घाटन वालीबॉल प्रतियोगिता जौनपुर-आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें जनपद जौनपुर 2-1 से विजयी रहा ।
दूसरी वालीबॉल प्रतियोगित चन्दौली-सोनभद्र के मध्य खेला गया जिसमें जनपद सोनभद्र 2-1 से विजयी रहा तथा महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता मिर्ज़ापुर - भदोही के मध्य खेला गया जिसमें जनपद मिर्ज़ापुर टीम विजयी रही । इस अवसर पर एएसपी सिटी संजय वर्मा, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक त्रिभुवन सिंह, सुबेदार उ0नि0 दिवाकर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल