आवास योजना 2021: गरीबों का घर का सपना हुआ पूरा, लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए मिली घर की चाभी

मिर्ज़ापुर: बुधवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना 2020-21 व 2021-22 के लाभार्थियों के गृह प्रवेश व चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत सीएम योगी ने 9318 आवास के लाभार्थियो को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के अलग- अलग जनपदो में गृह प्रवेश के लिए चाभी वितरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर गरीब का एक अपना घर हो यहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर प्रदेश सरकार राज्य में ग्राम स्वाराज को साकार करने के लिये निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के गरीबों, शोषितो, वंचितो, महिलाओं, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्ग के लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
सीएम योगी ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के सबसे बड़े हितैषी है जो गरीबों की समस्याओं का समाधान करने के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं"। अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लोगों को सम्बोधित करते हुये सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 6637.72 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 5.51 लाख आवासों के लाभार्थियो के गृह प्रवेश के लिए चाभी का वितरण किया गया।
पिछले 4 वर्षो में इन दोनों आवास योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 42 लाख आवास स्वीकृत किये गये है जबकि इसके तुलना में पहले के 30 वर्षो में कुल 53 लाख आवास ही बनाये गये थे। जिससे पता चलता है कि पहलें गरीबों की आवासीय समस्या के समाधान पर ध्यान नही दिया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीबों, किसानों, महिलाओं, वंचितो, अल्पसंख्यको, दलितो तथा अन्य वर्गो को बिना भेदभाव किये जोड़ा और लाभान्वित किया गया।
एनआई.सी. मिर्ज़ापुर में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, परियोजना निदेशक डी.आर.डी. अनय मिश्रा ने लगभग 15 लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए चाभी का वितरण किया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल