Mirzapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पति की मौत

महिला का कहना है कि, उनके गले में फंदा लगा था और वह स्टूल पर बैठे थे। जबकि थाना पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है।

 
image: bhaskar
मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शहर को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में पति की संदिग्ध मौत (Mans Mysterious Death in Mirzapur) के मामले में इंसाफ की गुहार लगाती महिला पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर काट रही है। पुलिस का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई। महिला का कहना है कि, उनके गले में फंदा लगा था और वह स्टूल पर बैठे थे। जबकि थाना पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर को जांच सौंपी है।

विस्तार:

उसकी पत्नी सुधा अग्रवाल पर्दा उठाकर सम्पत्ति के लिए हत्या की बात कह रही है। न्याय के लिए चक्कर काट रही बुजुर्ग महिला (Women blames houseowner regarding rent) का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरे मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी के फंदे पर लटककर दी अपनी जान

मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी इलाके का है। जहां पर रहने वाली बुजुर्ग महिला सुधा अग्रवाल के पति राम निरंजन अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थतियों में एक मार्च को मौत हो गई थी। बुजुर्ग महिला के मुताबिक, कमरे में उनका शव साड़ी का फंदा बना कर उनके गले में लगा कर पंखे से लटकाया गया था। उसे लकड़ी के स्टूल पर बैठाया गया था।

महिला का कहना है कि,

"इस पूरे मामले में मकान मालिक की संलिप्तता है। उससे मकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें लागातर धमकी दी जा रही थी। मकान मालिक ने हत्या कर मामले को आत्महत्या में तब्दील करने के लिए उन्हें फांसी से लटका दिया था।"

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शहर को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।