Mirzapur News: वैलेंटाइन वीक में प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, प्रेमी को उठा कर ले गयी पुलिस

Mirzapur, Digital Desk: मिर्ज़ापुर के मोर्चाघर स्तिथ बाल सुधर गृह से फरार किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वह चॉकलेट डे पर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुँचा था। 31 दिसंबर 2022 को तीन किशोर मोर्चाघर के बाल सुधार गृह से शौचालय के ऊपर बने तीन शेड को उखाड़कर फरार हुए थे, जिनमें से दो किशोर चोरी और एक अपहरण के आरोप में गिरफ्तार हुआ था, इन तीनों के भागने की जानकारी मिलते ही पुलिस इनको पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी थी, जिनमे से दो उसी दिन दोपहर को पकडे गए थे और एक को पुलिस ने गुरुवार 9 फरवरी को सिटी कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्हचारी के कुआँ मोहल्ले के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पुलिस बहुत दिनों से इस किशोर की तलाश में थी, प्राप्र्त जानकारी के अनुसार यह किशोर जिगना क्षेत्र से अपहरण के मामले में गिरफ्तार हुआ था।
पुलिस ने पता लगाया कि इस किशोर का किसी लड़की के साथ प्रेम सम्बन्ध है और इसी साल 1 जनवरी को वह दोनों मिले भी थे, इसी बीच किशोर वैलेंटाइन सप्ताह में चॉकलेट डे के मौके पर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, इसी बीच पुलिस ने इस किशोर की सूचना मिलते ही इसे ब्रह्मचारी के कुआँ मोहल्ले से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किशोर को मेडिकल करने के बाद उसे राजकीय संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है, सीओ परमानन्द कुशवाहा ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि आरोपी किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।