The Kapil Sharma Show: जानिए कौन होंगे कपिल शर्मा शो के पहले तीन गेस्ट, पढ़िए पूरी ख़बर
कपिल शर्मा शो इस शनिवार रात 9:30 बजे से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : महीनों इंतजार के बाद अब वह घड़ी आ गई है, जिसका कपिल के फैंस को कई दिनों से इंतजार था। सोनी टीवी पर लौट कर आ रहा है कपिल शर्मा अपने शो के तीसरे सीजन के साथ। खबरों के मुताबिक यह शो जनवरी के अंत में बंद कर दिया गया था क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही थी और शो को भारी नुकसान भी हो रहा था। वही कपिल शर्मा भी थोड़ा टाइम अपने परिवार के साथ बिताना चाहते थे इसीलिए इस शो को बंद कर दिया गया था।
पर शनिवार 21 अगस्त से यह शो फिर से शुरू हो रहा है, इस शो का कांसेप्ट उसी तरह है जैसे बाकी पहले सीजन में रहा था। इस शो में सभी कलाकार नए किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जहां इस शो में सारे कलाकार वही रहेंगे, वही सुदेश लहरी शो का नया हिस्सा बन गए हैं।
तो आइए बात करते हैं पहले तीन गेस्ट के बारे में जो कपिल शर्मा शो पर अपनी उपस्थिति देंगे :
Akshay Kumar with Team BellBottom :
शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे जो अपनी फिल्म बेल बॉटम को कपिल शर्मा शो में अपनी टीम के साथ प्रमोट करते नजर आएंगे. कपिल शर्मा के मुताबिक अक्षय कुमार उनके सबसे पसंदीदा गेस्ट हैं क्योंकि वह इस शो में 25 बार से भी ज्यादा आ चुके है। सोनी टीवी द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में देखने को मिलता है कि यह एपिसोड धमाकेदार और ठहाकों भरा होगा।
Ajay Devgn with Team Bhuj : The Pride of India
शो के दूसरे एपिसोड में अजय देवगन अपनी फ़िल्म "भुज द प्राइड ऑफ इंडिया" के कलाकारों के साथ नजर आएंगे. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन ने बताया कि महीनों बाद वह इतना खुलकर हंसे और उन्हें कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड का हिस्सा बनकर बहुत मजा आया. अजय देवगन के साथ शो पर नोरा फतेही, शरद केलकर और अम्मी विर्क भी मौजूद थे।
Dharmendra and Shatrughan Sinha :
शो का तीसरा एपिसोड रेट्रोवेव वाला होगा इस शो में बॉलीवुड के महान कलाकार धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा पहली बार किसी शो में एक साथ नजर आएंगे. इस एपिसोड की रिकॉर्डिंग कंप्लीट हो चुकी है और यह अगले हफ्ते सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा। शो के कलाकार सुदेश लहरी ने फोटो अपलोड कर के बताया कि उन्हें इन दो महान दिग्गजों का आशीर्वाद पाकर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ।
शो की इस तरह धमाकेदार शुरुआत को देखकर, यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, यह सीजन पिछले कई सीजनो के मुताबिक बहुत बढ़िया होगा।