Mirzapur News : 26 जनवरी को मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद
डीएम ने जनपद के सभी देशी, विदेशी मदिरा के साथ बीयर की दुकानें बंद करने के दिए निर्देश
Sun, 23 Jan 2022

स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) व गांधी जयंती (2 अक्तूबर) की तरह गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) के अवसर पर भी मदिरा बीयर की दुकानों को बंद रखने के दिया निर्देश
मिर्जापुर: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) को जनपद के सभी देशी, विदेशी मदिरा के साथ बीयर की दुकानें बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल), स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) व गांधी जयंती (2 अक्तूबर) की तरह गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर भी मदिरा बीयर की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए है ।