यातायात नियमों का पालन कर अपना जीवन बनायें सुरक्षित: सुचिस्मिता मौर्य


सुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि हम सुधरेंगे, जग सुधरेगा अर्थात सड़क सुरक्षा के प्रति हम स्वयं जागरूक हों और लोगों को भी जागरूक करें।

 
तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन रोडवेज परिसर के प्रांगण में किया गया।
तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक मनाया जाएगा


मिर्ज़ापुर: तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन रोडवेज परिसर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक मझवां, सुचिस्मिता मौर्य रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विजय प्रकाश सिंह, स0स0प0अ0(प्रवर्तन) द्वितीय दल मिर्ज़ापुर ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा महा अभियान में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, परिवहन निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि हम सुधरेंगे, जग सुधरेगा अर्थात सड़क सुरक्षा के प्रति हम स्वयं जागरूक हों और लोगों को भी जागरूक करे।

हेल्मेट पहनकर दोपहिया वाहन चलायें, सीटबेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाये, नशें की हालत में वाहन कदापि न चलायें। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन/ईयर-फोन का प्रयोग कदापि न करें। कोंहरा के समय अपने वाहन को सड़क किनारे पार्क न करें इससे दुर्घटनायें बढ़ जाती है। जिस प्रकार हम अपने शरीर की देखभाल करते है, उसी प्रकार अपने वाहनों की देखभाल करें, उसके बे्रक सही हो, रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगे हो। यदि हम यातायात नियमों के अनुसार अपने वाहनों का संचालन करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। इसके के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर है और उनके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास भी किये जा रहे है।

 सड़क सुरक्षा के प्रति परिवहन विभाग द्वारा लगातार संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों से हम प्रदेश में विशेष रूप से अपने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायें, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति चलाया जा रहा यह कार्यक्रम पूरे जनपद में लोगों को जागरूक करेगा। जागरूकता के द्वारा हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकेंगे। कार्यक्रम को सी0ओ0 सिटी प्रभात राय द्वारा भी संबोधित किया गया। इसके पश्चात विधायक द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात माननीया विधायक द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को रोडवेज परिसर में चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष संदेश भी दिया गया कि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके। कार्यक्रम में विजय प्रकाश सिंह स0स0प0अ0(प्रवर्तन) द्वितीय दल, हरिशंकर पाण्डेय, ए0आर0एम0, राम सागर, यात्रीकर अधिकारी, विपिन कुमार पाण्डेय, यातायात निरीक्षक, आशीष श्रीवास्तव, परिवहन विभाग के कर्मचारीगण, रोडवेज के चालक, ट्रक/टैम्पों यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल