मिर्ज़ापुर: प्रेमी के घर जा पहुँची विवाहित प्रेमिका, करने लगी शादी करने की ज़िद
Adalhat थाना क्षेत्र में एक औरत अपने पति और बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है, जिसके लिए उसके घर पहुंच गई

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: प्रेम का बुखार भी ऐसा बुखार है जो शायद किसी भी दवा से नहीं उतरता। इसका इलाज़ यही है कि या तो प्रेमी और प्रेमिका का मिलन हो जाए या तो फिर उन्हें समझा-बुझाकर चीजों का हल निकाला जाए। ऐसा ही कुछ मिर्ज़ापुर (Mirzapur District) के अदलहाट (Adalhat Mirzapur News) थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पर एक गांव में एक बच्चे की माता अपने पति को अलविदा कर, प्रेमी के घर शादी करने के लिए धमक पड़ी। शादी के कुछ साल बाद भी उसका चक्कर गांव की लड़के के साथ हो गया था। थाना क्षेत्र में एक औरत अपने पति और बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है, जिसके लिए उसके घर पहुंच गई।
विस्तार:
अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्चे की मां अपने पति को छोड़कर प्रेमी के घर 3 दिन पूर्व आकर धमक पड़ी। थाना क्षेत्र के गांव की महिला की शादी कुछ वर्ष पूर्व मड़िहान (Marihan) थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी। विवाहित महिला अपने पति के साथ रहती थी और दोनों को एक बच्चा भी था।
लेकिन तभी अचानक उस विवाहित कन्या का गांव के बगल में रह रहे, युवक से प्रेम प्रपंच शुरू हो गया और यह प्रेम प्रबंध इस कदर परवान चढ़ा कि, दोनों आपस में जीने मरने की कसम खा बैठे। पत्नी ने अपने पति का घर छोड़कर, मायके जाना बेहतर समझा। लेकिन 3 दिन पहले विवाहिता अपने प्रेमी के घर जा पहुंची और प्रेमी के परिजनों को अपनी आपबीती बताई और प्रेमी के साथ शादी करने के लिए जिद पर अड़ गई।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस (Mirzapur Police) को फोन किया या फिर लड़की के ससुराल वालों से बात की, इस बात की भी कोई पुष्टि नहीं है।