नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अटल पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

 
मनोज जयसवाल

मिर्ज़ापुर चेतगंज, नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की सुबह पालिका के अधिकारियों के साथ चेतगंज वार्ड पहुंचे। जायसवाल ने यहां खंदवानाला में निर्माणाधीन अटल का पार्क का निरीक्षण कर पार्क के निर्माण कार्य का जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
बता दें कि नपाध्यक्ष द्वारा ही अमृत योजना के तहत नगर के विभिन्न पार्को का सुन्दरीकरण सहित नगर में नये पार्को का भी निर्माण किया जा रहा है। अटल पार्क के निर्माण के लिये नपाध्यक्ष ने 2.33 करोड़ रुपये निर्गत किया है लेकिन अटल पार्क के निर्माण दौरान कई मकानों के भूस्खलन होने की शिकायत पाई गई थी जिसके कारण कार्य को रोक दिया गया था।

नपाध्यक्ष में खण्दवानाला पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं मकानों को सुरक्षित करते हुये अटल पार्क के निर्माण कार्य का प्रारंभ करने का निर्देश दिया। नपाध्यक्ष ने कहा कि अमृत योजना के तहत नगर में कई पार्क बनाये जा रहे है, लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न एवं भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से नगर में कोई पार्क नही था।

चेतगंज वार्ड के खण्दवानाला में उनके नाम पर पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क अन्य पार्को की तरह सुविधाओं से लैस होगा। मकानों के भूस्खलन के कारण कार्य रोक दिया गया था लेकिन अधिकारियों को मकानों को सुरक्षित करते हुये कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दे दिये गये है।

रिपोर्ट - रवि यादव, जिला सवांदाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल