मिर्ज़ापुर: समय पर पैसा नहीं दे पाया, तो पेट्रोल डालकर युवक को आग से जलाया

रेहड़ा चुंगी के पास रहने वाले एक युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की खबर बड़ी तेजी से प्रदेश में वायरल हुए। पेट्रोल डालकर आग जलाने वाली व्यक्ति और इस व्यक्ति के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ पुराना विवाद था। जिसके बाद विवाद ने भयानक स्वरूप ले लिया।

 
image source ; democratic accent
4 लोगों के साथ मिलकर लगाई आग।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: पैसों का लेन-देन हमेशा किसी बड़े विवाद को स्वरूप अक्सर देता है। इसलिए लोग पैसों के विवाद में जल्दी पड़ना नहीं चाहते, लेकिन कभी-कभी उनकी ऐसी आर्थिक मजबूरी हो जाती है कि, दूसरे से पैसा उधार लेना पड़ता है। उधार के चक्कर में वे सूद पर ब्याज ले लेते हैं और फिर अपने आप को संकट में डाल देते हैं, ऐसा ही कुछ विंध्याचल क्षेत्र में हुआ।

विंध्याचल थाना क्षेत्र के पुराने वीआईपी निवासी दीपचंद्र पांडे को सूद पर यह रुपए न चुकाने पर आरोपियों ने इतनी खतरनाक सजा सुनाई। चंद्र ने विंध्याचल निवासी के कुछ लोगों से कुछ महीने पहले लगभग ₹49000 का कर्ज लिया था, अधिक सूद पर रुपया लेने के कारण उसका सूद हर महीने बढ़ता जा रहा था। दीप उसे चुकाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सूद इतना ज्यादा था कि वह उसे चुका नहीं पा रहा था।

दीपेंद्र ने बताया कि सूद इतना अधिक था कि वह पैसे नहीं चुका पाया और एक-दो महीने का गैप हो गया। गैप होने से पैसा उधार देने वाले लोग नाराज हो गए और दीप को धमकी देने लगे।

बंदी बनाया:

जब दीप उनका पैसा नहीं चुका पाया तो उन्होंने दीप को 3 दिन के लिए बंधक बना लिया, जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने दीप के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और खड़े-खड़े दीप को आग के हवाले कर दिया।

जल गया दीप:

विंध्याचल थाना क्षेत्र के पुरानी वीआईपी निवासी दीप चंद्र पांडे को सूद का रुपया न चुकाने पर आरोपियों ने पहले तो 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। उसके बाद जब उनका इससे भी मन नहीं भरा तो 4 लोगों ने मिलकर उस पर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगाकर मौके से फरार हो गए।

भागा पुलिस के पास:

आग लगती रही और दीप भागकर पुलिस थाने पहुंचा, इन लोगों ने दीप का पीछा किया लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। तब तक दीप पुलिस थाने पहुंच चुका था, पुलिस थाने पहुंचते ही दी अपनी अपनी व्यथा सुनाई और पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत इन लोगों पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर दिया। दीप को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, नजदीकी अस्पताल वालों ने मामला सीरियस देखते हुए दीप को मंडलीय अस्पताल रेफेर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने फरार लोगों की तलाश में है।