Mirzapur: राजनैतिक आरक्षण के सम्बन्ध में अपना लिखित अभिमत 07 दिन के अन्दर DM कार्यालय, को कराये उपलब्ध

न्यायमूर्ति राम औतार सिंह तथा सदस्य बृजेश कुमार का आगमन जनपद मिर्ज़ापुर में दिनांक 24.02.2023 को प्रस्तावित
 
mirzpaur news
मण्डल स्तर पर की जाने वाली सभा गोष्ठी दिनांक 24.02.2023 को समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे आयुक्त सभागार


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह तथा सदस्य बृजेश कुमार का आगमन जनपद मिर्ज़ापुर में दिनांक 24.02.2023 को प्रस्तावित है। अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा मिर्ज़ापुर मण्डल के सम्बन्धित अधिकारीगण के साथ दिनांक 24.02.2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे आवश्यक बैठक की जायेगी, जिसमें नगर निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के राजनैतिक प्रतिनिधित्व के सम्बन्ध में अनुभवजन्य साक्ष्य एकत्रित किये जाने हेतु आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से नगर निकायों के जनप्रतिनिधि जैसे मेयर/उपमेयर/पूर्व मेयर/पूर्व उपमेयर/नगर पालिका अध्यक्ष/नगर पालिका उपाध्यक्ष/पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष/पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, सदस्य व कुछ जातीय संगठनों/संस्थाओं/पक्ष व विपक्ष के प्रतिनिधियों का मत राजनैतिक आरक्षण के सम्बन्ध में जाना जाये।

आयोग के निर्णयानुसार उपरोक्त सभी व्यक्तियों / संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि उपर्युक्तानुसार राजनैतिक आरक्षण के सम्बन्ध में अपना लिखित अभिमत 07 दिन के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय, मिर्ज़ापुर को उपलब्ध करायें अथवा मण्डल स्तर पर की जाने वाली सभा गोष्ठी (बैठक) दिनांक 24.02.2023 को समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे आयुक्त सभागार, विन्ध्याचल मण्डल, मिर्ज़ापुर में उपस्थित होकर अपना लिखित अभिमत/विचार आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।