Mirzapur News : चोरी बैटरी इनवर्टर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की 04 बैटरी, 02 इनवर्टर के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
 
mirzapur news in hindi
जिनके कब्जे से नाजायज चाकू को भी बरामद किया गया


मिर्ज़ापुर: अपराध रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस उ0नि0 अमरनाथ सिंह यादव चौ0प्र0 भैसा, हे0का0 राकेश कुमार सिंह यादव , हे0का0 धीरज यादव थाना कछवां द्वारा चोरी की 04 अदद बैटरी, 02अदद इनवर्टर के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से नाजायज चाकू को भी बरामद किया गया ।

14 नवम्बर को उ0नि0 अमरनाथ यादव मय हमराह क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम महामलपुर में स्थित खंडहर मकान से 03 व्यक्तियों सोहराब हाशमी पुत्र अकरम हाशमी, भोनू धुनिया पुत्र स्व0 हनीफ, अरसद हाशमी उर्फ निक्कू पुत्र अनवर समस्त निवासीगण शंकरपुर वार्ड कस्बा कछवां थाना को पकड़ा गया ।


 उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया ।


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल