Mirzapur News : बालिकाओं पर छींटाकसी करने वाले 03 गिरफ्तार

अभियोग में त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा गठित टीम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक को निर्देशन में
 
mirzapur news
03 अभियुक्त मीनू खान पुत्र आफताब खान, महताब खान पुत्र आफताब, अमीन शेख पुत्र अहमद अली को गिरफ्तार किया गया 


मिर्ज़ापुर : थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल पुल के पास कुछ मनचले लड़को द्वारा बालिकाओं पर अश्लील हरकतें व छींटाकसी कर रहे थे । जिसका विरोध बालिकाओं के परिजनों द्वारा करने पर उग्र होकर मनचले लड़के उनके परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई व मारपीट, ईंट पत्थर चलाते हुए धर्म विशेष का नारा लगाने लगे । जिससे मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी। उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा गठित टीम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर मिर्ज़ापुर व प्रभारी निरीक्षक स्वामीनाथ प्रसाद थाना को0 कटरा के निर्देशन में उ0नि0 शिव प्रकाश राय चौकी प्रभारी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्त मीनू खान पुत्र आफताब खान निवासी छोटका मिर्ज़ापुर थाना को0 कटरा, महताब खान पुत्र आफताब निवासी छोटका मिर्ज़ापुर थाना को0 कटरा निवासी छोटका मिर्ज़ापुर थाना को0 कटरा, को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल