Mirzapur News: 100 बच्चों को मिला पोषण पोटली, मिलते ही बच्चों के चेहरों पर आई खुशी
इस अवसर पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराकर उनको दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई
Mon, 27 Feb 2023

पात्रता के आधार पर ही सरकारी योजनाओं से भी लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: आयुक्त विन्ध्याचल के निर्देशानुसार रविवार को बाल विकास विभाग की ओर से 100 बच्चों को पोषण पोटली दी गई, इस आशय की जानकारी बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने दी।
बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आयुक्त विन्धयाचल के निर्देश पर जिले के पांच आंकाक्षात्मक विकास खण्ड मड़िहान, हलिया, सीटी ग्रामीण, पहाड़ी व राजगढ़ के 20-20 अतिकुपोषित बच्चों को प्रत्येक विकास खण्ड में पोषण पोटली दिया गया। इस अवसर पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराकर उनको दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। इनका देखभाल आंगनबाड़ी व मुख्यसेविका के माध्यम से लगातार किया जा रहा है।
सीटी ग्रामीण के जिला परियोजना अधिकारी विमलेश का कहना है कि यह विभाग की ओर से कुपोषण को खत्म के लिए पहल किया गया है। इनको पात्रता के आधार पर ही सरकारी योजनाओं से भी लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।
विकास तिवारी, संवाददाता