Mirzapur News: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 36 महिलाओं को किया गया पुरस्कृत

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देनेए भ्रूण हत्या रोकने समेत बालिका जन्मदर को बढ़ाने के उद्देश्य से कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई
 
mirzapur news today
महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा नगर स्थित सिटी क्लब लान में 36 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत जिले के बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित करके किया और इसके बाद केक काटकर बच्चियों के साथ उनका जन्मदिन बनाया गया उसके बाद जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तमाम महिलाओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारासंचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व बाल सेवा योजनासहित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बनाया, योजना के तहत मदद के हेल्पलाइन नं0 1090, 181, 1098 व 112 नम्बरों का संचालन किया जा रहा है।


उन्होने बताया कि योजना के तहत अब तक जिले में 17083 बच्चियों को लाभान्वित किया जा चुका है।  इस योजनाके तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बालिका जन्मदर को भी प्रोत्साहित करने का है। जब यह योजना शुरू हुई तब से इस योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों ने काफी हदतक अपनी भूमिका को दर्ज कराया है। जिसके कारण अब तक जिले के सत्रह हजार से अधिक बालिकाओं को इस योजना सेलाभान्वित भी किया जा चुका है। इसके अलावा विभाग स्तर सेभी गांवों में बैनर पोस्टर स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास के सहयोग से भी घर-घर जाकर जागरूक करने का काम किया।


महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव ने बताया कि योजना शुरू होने से लेकर अब तक कुल 24568 आनलाइन फार्म भरे गये। उनमें से जांच के बाद 17083 फार्म जांच के बाद सहीफार्म मिले। जिसमें सभी बालिकाओं को तीन करोड़ 74 लाख 12 हजार रूपये का भुगतान भी किया गया।


कन्या सुमंगला योजना के लाभ

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देनेए भ्रूण हत्या रोकने समेत बालिका जन्मदर को बढ़ाने के उद्देश्य से कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई। योजना के तहत बालिका के जन्म पर दो हजार रुपये एटीकाकरण पूर्ण होने पर एक हजार रुपये, कक्षा एक में प्रवेश पर दो हजार रुपये, कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार रुपये व कक्षा 12 पास होने पर स्नातक में प्रवेश के लिए पांच हजार रुपये देने की योजना है।

इस अवसर पर पुरस्कृत जीएसबी सेवा समिति की प्रबन्धक फारिहा खान स्कूल की प्रबन्धक अपराजिता सिंह ने बताया कि जीवन में महिलाओं का एक महत्वपूर्ण स्थान है और वे आज हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। उनको आज किसी से कम नही समझाजा रहा है और इस तरह के सरकारी कार्यक्रमों से महिलाये प्रोत्साहित होती है और वे क्षेत्र में निश्चित ही अच्छे कार्य करने में लगी हुई।

विकास तिवारी, संवाददाता