Mirzapur News: श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर से निकाली गयी भव्य पालकी यात्रा, नगर वासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में स्थित बूढ़ेनाथ जी के मन्दिर से भगवान शिव व माता पार्वती की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। पालकी यात्रा में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, महन्थ स्वामी डाॅ योगानन्द गिरी के साथ पालकी यात्रा में शामिल हुयें।
श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर प्रांगण में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के द्वारा भगवान शिव की पालकी यात्रा का विधिवत पूजन अर्चन एवं मत्रोच्चार के साथ आरती कर पालकी यात्रा को रवाना किया गया। इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में स्थित भगवान बूढ़ेनाथ के दर्शन के लिये पूरे दिन लम्बी कतार लगी रही। इसी क्रम में राज्यमंत्री दयालु ने भी भगवान बूढ़ेनाथ का दर्शन पूजन किया।
इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में आयोजित भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायिका उषा गुप्ता एवं लोकगायक जटाशंकर एवं दल के द्वारा भगवान शिव पर आधारित अनेकों गीत सुनाकर लोगो को शिव मय करते हुये भक्ति रंग भाव विभारे किया गया। माता पार्वती की पालकी यात्रा में नगर वधुओं द्वारा पूजन अर्चन कर कंधा देकर आगे बढ़ाया गया।
पालकी यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गयी वैसे-वैसे जन प्रतिनिधियों व जनपदवासियों की भीड़ जुटती गयी और भगवान शिव व माता पार्वती की आरती उतारकर मनोवांछित आशीर्वाद प्राप्त किया गया। पालकी यात्रा को बैण्ड बाजा, डीजे, घोड़ा रथ आदि के साथ बूढ़ेनाथ मन्दिर से चलकर पक्का घाट पर जाकर जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात धुंधी कटरा, गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लाल डिग्गी, इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा मुसफ्फरंग, टेड़ी नीम होते हुये श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर पर पुर्नागमन कर समाप्त किया गया। पालकी यात्रा में मंत्रीगण, विधायक व जनपद वासियों के साथ काफी दूर तक पैदल चलकर शामिल हुये।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल