Mirzapur News: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से मोपेड सवार एक महिला की मौत, दो घायल

मिर्ज़ापुर, अदलहाट: थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर टेढुआ ग्राम के पास मंगलवार को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोपेड सवार एक महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई तथा दो घायल हो गये।
चुनार थाना क्षेत्र के भौरही ग्राम निवासी 50 वर्षीय नन्दू पुत्र स्व० राम जी अपने ससुराल जमालपुर थाना क्षेत्र के धारा ग्राम से अपनी पत्नी 42 वर्षीय दुर्गा देवी व सरहज 55 वर्षीय मालती देवी पत्नी कल्लू निवासी ग्राम धारा को (लूना) मोपेड पर बैठाकर घर के लिए जा रहा था, वह ज्यों टेढुआ बीर बाबा मंदिर के पास पहुंचा आगे ट्रैक्टर खडी होने से मोपेड को रोक लिया।
इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र जा रही अज्ञात ट्रक ने मोपेड में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे मालती देवी मोपेड से नीचे गिर गई ट्रक उनको रौंदते हुए भाग निकला, मालती देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा दुर्गा देवी की हालत गंभीर होने पर एंबुलेन्स से ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा गया। मोपेड चालक नन्दू को हल्की चोट आई है।
नन्दू के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। एस आई संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।