Mirzapur News : हाइवा के धक्के से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत एक जख्मी

गिट्टी लदे हाइवा ट्रक से धक्का लगने से मोटरसाइकिल चालक नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया तथा मोटरसाइकिल सवार प्रिंस की मौके पर मृत्यू हो गयी।

 
हाइवा के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत चालक घायल

थानाध्यक्ष पड़री मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


मिर्ज़ापुर: थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम चांदलेवा के पास पड़री की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल चालक नीरज कोरी(25) वर्ष पुत्र रामाश्रय व प्रिंस कोरी(12) वर्ष पुत्र राजेश कोरी निवासी लाला का पोखरा चांदलेवा थाना पड़री निवासी लाला का पोखरा चांदलेवा थाना पड़री का गिट्टी लदे हाइवा ट्रक से धक्का लगने से मोटरसाइकिल चालक नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया तथा मोटरसाइकिल सवार प्रिंस की मौके पर मृत्यू हो गयी।

सूचना पर थानाध्यक्ष पड़री मय पुलिस बल व प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल