Mirzapur News : पैसे की लेन देन को लेकर एक युवक की पिटाई

 पैसे की लेन-देन की बात को लेकर कहासुनी हो गई जिससे शिवपुर बभनी गांव निवासी रितेश उर्फ लालू की पिटाई कर दी गयी
 
पैसे की लेन देन को लेकर एक युवक की पिटाई
कलामू ने रविवार की सुबह फोन कर रितेश उर्फ लालू को अपने घर बुलाया था।

मिर्ज़ापुर: अदलहाट थाना क्षेत्रान्तर्गत  शिवपुर बभनी गांव निवासी रितेश उर्फ लालू पुत्र राजेश मौर्या का भुइलीखास गांव निवासी कलामू व वाराणसी के हुरुवआ सुरमा से पैसे के लेन देन का मामला था। बताया जा रहा है भुइलीखास गांव निवासी कलामू ने रविवार की सुबह फोन कर रितेश उर्फ लालू को अपने घर बुलाया था।

और पैसे की लेन-देन की बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे विवाद बढ़ गया सुरमा और कलामू ने रितेश उर्फ लालू की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। जिससे रितेश के सिर में गंभीर चोट आई है। रितेश किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।

रितेश ने इसकी सूचना थाना अदलहाट में दी। पुलिस ने घायल युवक का अस्पताल में उपचार कराया। उपचार के बाद घायल युवक की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में जुट गई।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल