Mirzapur News : नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आरोपित पर दुष्कर्म पाक्सो एक्ट व अपहरण का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
मिर्ज़ापुर: अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
5 जनवरी को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा स्थानीय थाना पर नामजद आरोपी के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जबकि अपहृता को पुलिस द्वारा पूर्व में बरामद किया जा चुका है।
30 जनवरी रविवार को उपनिरीक्षक विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष जिगना अपने हमराही दीपक अग्रहरी, अमित कुमार यादव गश्त पर निकले थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद सोनकर निवासी निरिया थाना करछना जनपद प्रयागराज को पाली रेलवे अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर आरोपित पर दुष्कर्म पाक्सो एक्ट व अपहरण का मामला दर्ज कर न्यायालय/जेल भेजा गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल